अहमदाबाद। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को कहा है कि “अच्छे दिन’ आने में समय लग सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी में चेतना बढ़ी है। सरकार की दिशा सही है और कोई भी व्यवस्था पूरी तरह ठीक होने में समय लेती है।
‘अच्छे दिन’ पर प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों का समर्थन करते हुए आडवाणी ने कहा कि अच्छे दिन आने में समय लगता है। उन्होंने अच्छे दिन और दाल के दामों पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘ये प्रक्रिया वक्त लेगी अगर दिशा ठीक है तो परिणाम भी अच्छे ही होंगे।’ प्रधानमंत्री मोदी को मैंने गुजरात में काम करते देखा है। उन्होंने मोदी की नीतियों का समर्थन करते हुए कहा कि मुझे खुशी होगी अगर कॉरपोरेशन के चुनाव में भी वैसे ही रिजल्ट आएंगे जैसे आम चुनाव और असेंबली चुनाव में आते रहे हैं। आडवाणी ने खानपुर के सीयू शाह कॉलेज में वोट डाला। गुजरात में 6 महानगरपालिकाओं के चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ।