राज्य

इंदौर में एक दर्दनाक हादसे में छह माह की बच्ची की मौत

इंदौर: इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में छह माह की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को माता-पिता और उसके मामा-मामी बिजासन माता के दर्शन करवाने लेकर आ रहे थे। रास्ते में लोडिंग रिक्शा ने खड़ी कार को टक्कर मार दी और उसमें बैठी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मौके से लोडिंग रिक्शा चालक भाग गया। हादसे के बाद से ही पूरा परिवार सदमे में है।

इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 6 माह की मासूम की मौत हो गई। धार का रहने वाला परिवार बच्ची को बिजासन माता के दर्शन कराने लाये थे। पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब पांच बजे की है। चाणक्यपुरी धार निवासी मनीष जैन धार के सांसद के प्रतिनिधि है। वह पत्नी संगीता, साले जीवन और उनकी पत्नी सोनालिका के साथ बिजासन माता के दर्शन करने आ रहे थे।

दिलीप नगर में कार साइड में लगा कर मनीष किसी काम से उतर गए। तभी लोडिंग रिक्शा सामने से आया और कार को टक्कर मारते हुए ऊपर चढ़ गया। कार में सवार मनीष, संगीता, जीवन और सोनालिका को मामूली चोट आई लेकिन छह माह की कनिष्ठा की मौके पर ही मौत हो गई। मनीष ने पुलिस को बताया कि कार उनका ड्राइवर चला रहा था और उसके सिर में भी चोट आई है। घटना के बाद से ही रिक्शा चालक भाग गया। पुलिस ने रिक्शा को जब्त कर लिया है।और अब लोडिंग रिक्शा के चालक की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button