राज्यस्पोर्ट्स

इन तीन श्रीलंकाई प्लेयर्स पर क्यों लग सकता है प्रतिबंध, जाने वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : बॉयो बबल तोड़ने के आरोप में कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणातिलाका के खिलाफ श्रीलंका क्रिकेट ने बड़ा फैसला लेते हुए तीनों को भारत के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से बाहर कर दिया है.

श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों के अनुसार इन तीनों प्लेयर्स को इंग्लैंड का दौरा छोड़कर वापस लौटने को बोला गया था. ये तीनों प्लेयर स्वदेश लौट आए है.

श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों ने बोला कि बॉयो बबल तोड़ने की जांच इनके दो सप्ताह के अनिवार्य आइसोलेशन के बाद होगी. भारत के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज में ये नहीं होंगे.

एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएफपी को नाम नहीं बताने की शर्त पर बोला कि उनके दोषी पाए जाने पर उन पर कम से कम एक वर्ष का बैन लगने की संभावना है. डरहम में पहले वनडे से पहले कुसल मेंडिस और डिकवेला का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ये दोनों डरहम में सड़कों पर घूमते मिले थे.

सोशल मीडिया में वायरल एक दूसरे वीडियो में दनुष्का गुणातिलाका इन दोनों को ज्वॉइन करते हुए नजर आ रहे हैं. बायो बबल तोड़ने के चलते इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले ही बाहर कर दिया गया था.

वही श्रीलंका की हार से नाराज फैन्स ने टीम के प्लेयर्स के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन छेड़ा. हजारों फैन्स ने फेसबुक पर कुशल मेंडिस और सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलाका के पेज का बायकॉट किया. केवल यही नहीं फैन्स मीम्स भी साझा करते हुए दिखाई दे रहे है. मीम्स में फैन्स ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को टीवी पर ना देखने की अपील भी की.

ये भी पढ़े : इंग्लैंड ने जीता पहला वनडे, क्रिस वोक्स के नाम ये खास उपलब्धि

बताते चले कि इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ खेले पहले वनडे 5 विकेट से जीत दर्ज की. दूसरा वनडे गुरुवार को तीसरा वनडे रविवार को होगा. इससे पहले श्रीलंका ने शनिवार को खत्म हुई टी20 सीरीज 0-3 से गंवाई. अक्टूबर 2020 के बाद उसे लगातार पांचवीं टी20 सीरीज में हार मिली है.

Related Articles

Back to top button