राज्यस्पोर्ट्स

मिताली पर भारी सोफिया डंकले की पारी, इंग्लैंड की 5 विकेट से जीत

स्पोर्ट्स डेस्क : सोफिया डंकले (नाबाद 73 रन, 81 गेंद, 5 चौके, 1 छक्के) व लॉरेन विनफील्ड (42 रन, 57 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के) की पारी से इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में भारत को 5 विकेट से मात दी है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड महिला टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी ले ली है.

मैच में केट क्रॉस ने पांच भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया और फिर भारतीय टीम से मिले 222 रनों के टारगेट को इंग्लैंड ने 47.3 ओवर में 5 विकेट पर आसानी से हासिल कर लिया.

टीम की तरफ से सोफिया डंकले ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 73 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत की ओर से मिताली राज ने कप्तानी पारी खेलते हुए 59 रन बनाये.

222 रनों के टारगेट को हासिल करने के लिए आई इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टैमी ब्यूमोंट सिर्फ 10 रन बनाकर झूलन गोस्वामी की गेंद पर आउट हो गई.

इसके बाद कप्तान हीथर नाइट भी कुछ खास नहीं रह सकीं और 10 रन बनाकर आउट हो गई. सलामी बल्लेबाज लॉरेन विनफील्ड 42 रन बनाने के बाद शिखा पांडे की गेंद पर आउट हो गई.

133 के स्कोर पर एमी जोन्स (28) की विकेट जाने के बाद इंग्लैंड की हालत खस्ता दिखाई नहीं दे रही थी, लेकिन सोफिया डंकले और कैथरीन ब्रंट ने इसके बाद टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया और छठे विकेट के लिए 92 रनों की अट्टू पार्टनरशिप करते हुए टीम को जीत दिलाई. भारत की ओर से पूनम यादव ने सबसे अधिक दो विकेट झटके.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया से स्मृति मंधाना (22) और शेफाली वर्मा (44) ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े. मंधाना केट क्रॉस की गेंद पर आउट हो गई. भारत के 77 रन तक तीन विकेट हो गए. स्मृति ने 30 गेंदों पर 22 रन में तीन चौके मारे

जेमिमा रोड्रिग्स आठ रन बनाने के बाद 76 के स्कोर पर आउट हो गई. इसके एक रन बाद शेफाली वर्मा को सोफी एक्लस्टोन ने स्टंप करवाया. शेफाली ने 55 गेंदों पर 44 रन में सात चौके मारे. मिताली ने हरमनप्रीत कौर के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रन की पार्टनरशिप की. हरमनप्रीत को केट क्रॉस ने अपनी ही गेंद पर लपका.

हरमनप्रीत ने 39 गेंदों पर एक चौके से 19 रन बनाये. भारत ने तीन विकेट पर 145 रन के बसद आठ विकेट पर 181 रन हो गया. कप्तान मिताली अर्धशतक पूरा करने के बादटीम के 192 के स्कोर पर रन आउट हुई.

मिताली ने 92 गेंदों पर 59 रन में छह चौके मारे. फिर झूलन गोस्वामी ने 19 गेंदों पर तीन चौकों से 19 और पूनम यादव ने 15 गेंदों में 10 रन बनाकर भारत को 221 तक पहुंचाया.

पूनम पारी की अंतिम गेंद पर आउट हो गई. भारत की पारी में 13 वाइड समेत 26 अतिरिक्त रनों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. इंग्लैंड की ओर से केट क्रॉस ने 34 रन देते हुए पांच विकेट और एक्लस्टोन ने 33 रन पर तीन विकेट झटके.

Related Articles

Back to top button