स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में ओलंपिक खेला जाएगा. इसी बीच जापान के पीएम योशीहिदे सुगा ने बोला कि अगर कोरोना की वजह से स्थिति बिगड़ती है तो दर्शकों के बिना ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी हो सकती है.
इससे पहले जापान के कोरोना मामलों के प्रभारी मंत्री यासुतोशी निशिमुरा ने कई अवसरों पर पुष्टि की है कि सरकार ओलंपिक में दर्शकों पर बैन लगाने समेत कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की वजह से सुरक्षा को कड़ा करने पर सोच रही है.
ये भी पढ़े : ओलंपिक से पूर्व जापान में कोरोना इमरजेंसी में मिली ढील
टोक्यो में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक पहले 2020 में होना था लेकिन कोरोना की वजह से एक वर्ष के लिए पोस्टपोन किया गया था और वर्तमान में 23 जुलाई से आठ अगस्त तक खेला जाएगा. ये आयोजन विदेशी दर्शकों के बिना होगा, वही घरेलू दर्शकों की संख्या हर स्थल पर 10 हजार तक सीमित की गई है.
ये भी पढ़े : ओलंपिक से पहले जापान में क्यों बढ़ी इमरजेंसी, जानें वजह