राज्यस्पोर्ट्स

सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए किदांबी श्रीकांत-बी साई प्रणीत के नाम की सिफारिश

स्पोर्ट्स डेस्क : राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड के लिए बी साई प्रणीत और किदांबी श्रीकांत के नाम की सिफारिश भारतीय बैडमिंटन संघ ने की है. इसके अलावा संघ ने कुछ अन्य प्लेयर्स के नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजे है.

भारतीय बैडमिंटन संघ ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले प्लेयर बी साई प्रणीत और किदांबी श्रीकांत को देश के बड़े खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामित किया है.

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने तीन प्लेयर्स को अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित किया है. विश्व चैंपियनशिप 2019 में कांस्य पदक अपने नाम करने वाले बी साई प्रणीत टोक्यो ओलंपिक की पुरुष एकल स्पर्धा में क्वालीफाई करने वाले इकलौते भारतीय प्लेयर हैं. वही किदांबी श्रीकांत पिछले कुछ टाइम से अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं.

उन्होंने वर्ष 2017 में चार खिताब जीते थे. इन प्लेयर्स के अलावा भारतीय बैडमिंटन महासंघ ने एचएस प्रणय, प्रणव जैरी चोपड़ा और समीर वर्मा को अर्जुन अवार्ड के लिए नामित किया है.

बीएआई ने द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए एस मुरलीधरन और पीयू भास्कर बाबू के नाम की सिफारिश की है. मुरलीधरन को पहले जीवनपर्यंत उपलब्धियों के वर्ग में द्रोणाचार्य अवार्ड मिल चुका है. संघ ने लीरॉय डिसा और पीवीवी लक्ष्मी के नाम ध्यानचंद अवार्ड के लिए भेजे हैं.

बीते वर्ष क्रिकेटर रोहित शर्मा, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, रेसलर विनेश फोगाट, पैरालंपियन मरियप्पन थंगावेलू और टेबिल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा को संयुक्त रूप से राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड दिया गया था.

Related Articles

Back to top button