राज्यस्पोर्ट्स

अभिमन्यु मिश्रा 12 वर्ष की आयु में शतरंज के ग्रैंडमास्टर

स्पोर्ट्स डेस्क : 12 वर्षीय अभिमन्यु मिश्रा ने शतरंज में इतिहास रचा है. भारतीय मूल के अमेरिकी शतरंज प्लेयर अभिमन्यु सबसे कम उम्र में ग्रैंडमास्टर हो गये हैं.

अभिमन्यु ने जीएम लियोन को मात देकर ये ख़िताब जीता और सर्गेई कर्जाकिन के 19 वर्ष पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. अपनी इस जीत से काफी खुश दिखे अभिमन्यु ने बोला कि वो ग्रैडमास्टर बनकर काफी राहत महसूस कर रहे हैं.

ग्रैंडमास्टर का खिताब को जीतने के टाइम अभिमन्यु की आयु 12 वर्ष चार महीने और 25 दिन है. रूस के प्लेयर सर्गेई कर्जाकिन ने ग्रैंडमास्टर का टाइटल 12 वर्ष 7 महीने की आयु में जीता था.

जीत के बाद अभिमन्यु ने बोला कि ये मैच काफी कठिन था, लेकिन लियोन की एक गलती से उनको विश्व रिकॉर्ड कायम करने का अवसर मिला. उन्होंने बोला कि वो इस जीत के बाद काफी खुशी और राहत महसूस कर रहे हैं.

इससे पहले अभिमन्यु 10 वर्ष की आयु में सबसे युवा इंटरेशनल मास्टर भी बने थे. उस टाइम उन्होंने आर प्रग्गानंधा के रिकॉर्ड को तोड़ा था. कोरोना की वजह से अभिमन्यु पिछले कई महीनों से किसी भी इवेंट में भाग नहीं ले सके थे. अभिमन्यु के पिता भी उनकी इस जीत पर काफी खुश दिखे.

Related Articles

Back to top button