स्वास्थ्य

सर्द मौसम में अपनी लिक्विड डाइट जरूर शामिल करें ये 3 चीजें

liquid-diet-56544253a65f7_lसेहत के लिहाज से सर्दी का मौसम अच्छा होता है। ऐसे में ये लिक्विड डाइट स्वास्थ्य को बेहतर बना सकती हैं…

चुकंदर का रस : इसका जूस पीने से शरीर में खून की कमी दूर होती है साथ ही रक्तका प्रवाह भी दुरुस्त होता है। यह दिमाग को ऑक्सीजन प्रदान करने में भी मददगार है। इसके साथ यदि पालक, गाजर व आंवले के रस को मिलाकर लिया जाए तो इसके फायदे और भी बढ़ जाते हैं।

पिपरमिंट चाय: चाय में पुदीने की पत्तियों को उबालकर पीने से  थकान व चिंता दूर होती है।  एकाग्र क्षमता भी बढ़ती है। इसके अलावा पुदीने की खुशबू शारीरिक व मानसिक रूप से तरोताजा रखती है।
बादाम दूध: रोजाना सुबह-सुबह भीगे हुए 20 बादाम व थोड़ी दालचीनी लेकर उसे करीब डेढ़ कप पानी में पीस लें। इस मिश्रण को हल्के गरम दूध में मिलाकर पीयें। इससे दिमाग को ताकत मिलती है, एकाग्रता बढ़ती है व तनाव दूर होता है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button