स्पोर्ट्स डेस्क : विम्बलडन में महिला वर्ग में तीसरी वरीय एलिना स्वितोलिना उलटफेर का शिकार हुई. उन्हें दूसरे दौर में पोलैंड की मागडा लिनेटे ने 6-3, 6- 4 से मात दी. लिनेटे में मैच में 28 विनर लगाए वही एलिना आठ ही लगा सकी. वर्ल्ड रैंकिंग में 44वें नंबर पर काबिज लिनेटे ने इससे पहले टॉप 15 में शामिल किसी प्लेयर को नहीं हराया है.
वही फ्रेंच ओपन विजेता बारबरा क्रेइसिकोवा ने आंद्रिया पेटकोविच को 7-5, 6-4 से हराकर अपना विजय अभियान 14 मैचों का कर लिया. क्रेइसिकोवा फ्रेंच ओपन और विम्बलडन लगातार जीतने वाली सेरेना विलियम्स (2015) के बाद पहली महिला प्लेयर बनने की कोशिश में है. वो पहली बार टूर्नामेंट के एकल वर्ग में खेल रही हैं.
पुरुष वर्ग में चौथी वरीय अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने टेनिस सैंडग्रेन को 7-5, 6-2, 6-3 से मात दी. पिछले वर्ष अमेरिकी ओपन फाइनल और इस वर्ष फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल खेलने वाले ज्वेरेव विम्बलडन में कभी अंतिम 16 से आगे नहीं गये हैं.
अमेरिका की शेल्बी रोजर्स ने दुनिया की 15वें नंबर की प्लेयर मारिया सक्कारी को 7 . 5, 6 . 4 से मात देकर तीसरे दौर में एंट्री ली. दुनिया की 16 वें नंबर की प्लेयर अनास्तासिया पी ने क्रिस्टीना प्लिसकोवा को 6- 3, 6-3 से मात दी. बताते चले किसे डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप 11 में से आठ प्लेयर हार, नाम वापिस लेने या चोट की वजह से विम्बलडन से बाहर हो चुके है.