बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर 11111 दीपों से जगमगाएंगे गोमती के तट
लखनऊ. उत्तर प्रदेश बनारस की गंगा आरती जैसा दृश्य बुधवार को लखनऊ में गोमती घाटों पर दिखेगा. देव दीपावली के मौके पर पर आटे से बने 11111 दीपक प्रज्ज्वलित किये जायेंगे. महिला श्रद्धालुओं द्वारा भारी संख्या में आटे के दीपक तैयार किये गए हैं.
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसके लिए व्यापक इंतजाम किया है. इसके लिए पांच मंच बनाए गए हैं जहां बीच वाले मंच पर महंत देव्या गिरी आरती करेंगी. आरती के साथ-साथ इस मौके पर बेटी बचाओ और स्वच्छ भारत का संदेश भी दिया जायेगा.
श्रीमहंत जी ने बताया कि दीपदान के बाद सभी दीये गोमती में प्रवाहित किये जायेंगे. आते के दीपक पर उन्होंने कहा कि इससे एक ओर जहां मछली आदि जलचरों को भोजन प्राप्त होगा वहीं गोमती को प्रदूषणमुक्त बनाने के अभियान को सम्बल भी प्राप्त होगा. व्यवस्था की दृष्टि से लगभग 200 परिवारों को एक एक टेबल की व्यवस्था सौंपी गई है.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत बन्दे मातरम गान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. श्रीमहंत ने बताया की उसका उद्देश्य घाटों के सुन्दरीकरण और स्वच्छता से जुड़ा हुआ है.