उत्तर प्रदेशराज्य

पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

संतकबीरनगर : जिले के पूर्व सांसद रहे शरद त्रिपाठी का पार्थिव शरीर आवास पर पहुंचा. इस दौरान आखरी दर्शन के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. विभिन्न दलों के राजनीतिक हस्तियों ने नम आंखों से पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दी. शरद त्रिपाठी लिवर में दिक्कत के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. बुधवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके निधन की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. बीजेपी के कई बड़े नेता ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

sharad tripathi dead body

पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी की अंतिम यात्रा

शुक्रवार को अंतिम संस्कार के लिए अयोध्या जाते हुए सांसद शरद त्रिपाठी का पार्थिव शरीर खलीलाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित उनके आवास पर लाया गया. सांसद के पार्थिव शरीर को देखने के लिए पहले से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. जैसे ही पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचा तो सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नम आंखों से पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दी.

Former BJP MP Sharad Tripathi dies

पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी की अंतिम यात्रा

आखरी दर्शन के लिए जहां भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न जनपदों के सांसद और विधायक मौजूद रहे. वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने सांसद शरद त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के पार्थिव शरीर को खलीलाबाद के गोला बाजार होते हुए सरैया बाईपास पर पहुंचाया गया. फिर सांसद का पार्थिव शरीर अयोध्या के लिए रवाना किया गया. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसडीएम के साथ-साथ भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही.

Related Articles

Back to top button