अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

Time पर्सन ऑफ द ईयर की रेस में ओबामा-मोदी के साथ एक अमेरिकन घोड़ा भी

26_1448498247वाशिंगटन. टाइम मैगजीन की पर्सन ऑफ द ईयर रेस रोमांचक दौर में पहुंच गई है। क्योंकि इस बार विश्व के टॉप दिग्गजों के साथ घोड़ा ‘अमेरिकन फैरो’ भी रेस लगा रहा है। वह अमेरिका में ट्रिपल क्राउन विनर है। फैरो, ओबामा, मोदी, पुतिन, मलाला यू्सुफजई, पोप फ्रांसिस, सुंदर पिचाई, सेरेना विलियम्स, एंजेला मार्केल, मार्क जकरबर्ग आदि दिग्गजों को चुनौती दे रहा है।
 
फिलहाल फैरो कुल मतों में से 1.2 फीसदी वोटों के साथ रेस में 29वें नंबर पर है। हिलेरी क्लिंटन, बशर अल असद, मुकेश अंबानी, शी जिनपिंग, बेंजामिन नेतन्याहू, टिम कुक जैसे दिग्गज उससे पीछे हैं। टाइम की वेबसाइट पर ऑनलाइन वोटिंग चार दिसंबर तक जारी रहेगी। 7 दिसंबर को पर्सन ऑफ द ईयर का नाम घोषित किया जाएगा।
घोड़ा ‘अमेरिकन फैरो’ को टाइम मैगजीन ने अपने पर्सन ऑफ द ईयर रेस सूची में शामिल किया है। अमेरिकी हाॅर्स रेसिंग इतिहास के 37 सालों में ‘फैरो’ ने पहली बार 2015 में अमेरिकन ट्रिपल क्रॉउन और ब्रीडर्स कप क्लासिक को जीता है। उसके नाम हाॅर्स रेसिंग का ग्रैंड स्लेम भी है। उसके मालिक अहमद जायात और ट्रेनर बॉब बफेट हैं। फैरो दो साल की उम्र में ट्रैक पर उतरा और स्पीड में कईंयों को पीछे छोड़ दिया। हालांकि ब्रीडर कप जुवेनिले से पहले वह चोटिल हो गया था। लेकिन इसके बावजूद उसकी दौड़ने की ताकत कम नहीं हुई। 2014 में दो साल की उम्र में ‘फैरो’ को इक्लिपस अवार्ड मिला। अगस्त 2015 में मोनमाउथ पार्क में हसकेल प्रतियोगिता जीता। तीन हफ्ते बाद उसने साराटोगा रेस कोर्स में आठ दौड़ों में जीत दर्ज की। दो माह बाद ब्रीडर कप में धमाल मचाते हुए 61/2 लंबे ट्रैक को सबसे कम समय में पूरा कर रिकार्ड बनाते हुए प्रतियोगिता जीत ली।

Related Articles

Back to top button