स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना ने खेलों का कैलेंडर ही खराब कर दिया है. कोरोना पॉजिटिव प्लेयर्स के सामने आने के बाद मई में आईपीएल को बीच में ही निलंबित किया गया. इसके बाद टी-20 विश्वकप को भी यूएई में शिफ्ट करने के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तहत भारत में खेले जाने वाली शूटिंग और आर्चरी चैंपियनशिप को भी कैंसिल किया गया है.
ये फैसला शुक्रवार को कॉमनवेल्थ गेम्स इंडिया एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने लिया है जिसे कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन का भी सपोर्ट मिला है. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक खेला जाएगा.
इसमें से शूटिंग के हटाया गया था. ये भारत का परंपरागत खेल है, जिसमें देश को महारत हासिल है. ऐसे में भारत ने कॉमनवेल्थ का बॉयकॉट करने का फैसला लिया था. इस धमकी के बाद शूटिंग और आर्चरी को चंडीगढ़ में कराने पर सहमति बनी थी.
हालांकि, अब ये भी कैंसिल हो गया है. इंटरनेशनल शूटिंग फेडरेशन, वर्ल्ड आर्चरी और भारत सरकार के बीच चैंपियनशिप कराने को लेकर सहमति बनी थी. ये दोनों चैंपियनशिप जनवरी 2022 में होनी थी. ये दोनों चैंपियनशिप कॉमनवेल्थ गेम्स से ठीक 6 महीने पहले होनी थी.