स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा वनडे आज यानि खेला जाएगा. इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज चोट से उबार गयी है.
अब वो इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले तीसरे वनडे के लिए तैयार हैं. मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा था, जिसके चलते टीम 221 रन तक पहुंचने में कामयाब रही थी. हालांकि गर्दन में दर्द की वजह से बल्लेबाज़ी के बाद वो फील्डिंग के टाइम मैदान पर नहीं आई थी. उनकी जगह राधा यादव ने फील्डिंग की थी.
भारतीय टीम उस मैच में हार से तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से पीछे हो गई है. क्लीन स्वीप से बचने के लिए भारतीय टीम को तीसरे वनडे को हर हाल में जीतना पड़ेगा. बीसीसीआई ने टिवटर पर कंफर्म करते हुए बोला कि मिताली गर्दन की चोट से उबर चुकी हैं और वो तीसरे वनडे में मैदान पर लौटेंगी.
बोर्ड ने मिताली की ट्रेनिंग की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, कप्तान मिताली राज चोट से रिकवर कर चुकी हैं और उन्होंने तीसरे वनडे के लिए लडकियों के साथ ट्रेनिंग भी की. इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीसरी हार से बचने के लिए भारतीय महिला वनडे टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर को लय में वापसी करनी पड़ेगी.
हालांकि मिताली राज की कप्तानी वाली इस टीम के लिए वापसी करना मुश्किल होगा क्योंकि टीम अपने पिछले सात वनडे में से छह हार चुकी है. टीम को अपने घर में दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं से हार मिली थी और इस सीरीज में भी सीरीज गंवाने के बाद उसे एकतरफा हार की बदनामी को झेलनी पड़ सकती है.