स्नातक की डीयू में आज से सेमेस्टर परीक्षाएं
दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2015-16 के तहत स्नातक स्तर पर सेमेस्टर की परीक्षाएं आज से शुरू होने जा रही हैं। आगामी 15 दिसंबर तक चलने वाली इन परीक्षाओं में लगभग 1.90 लाख छात्र-छात्राएं बैठेंगे।
तीन अलग-अलग मोड में यह परीक्षाएं चलेंगी। पहले मोड में तीन वर्षीय ग्रेजुएशन, दूसरे चार वर्षीय ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम व तीसरा च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के अंतर्गत परीक्षाएं होंगी।
डीयू के परीक्षा विभाग ने विभिन्न विषयों के लिए लगभग तीन हजार पेपर तैयार कराए हैं। कॉलेज स्तर पर होने वाली इन परीक्षाओं के लिए मूल्यांकन का काम परीक्षा शुरू होने के चार दिन बाद से शुरू हो जाएगा।
सेंट्रलाइज्ड तरीकेसे उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम 30 नवंबर से शुरू हो जाएगा।
दरअसल, परीक्षाओं के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने की प्रक्रिया शुरू करने के पीछे विभाग का मकसद समय से परीक्षा परिणाम जारी करना है। इस तरह से समय से परिणाम मिलने से छात्रों को भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।