साउथ एक्ट्रेस पारुल यादव जल्द ही फिल्म किलिंग वीरप्पन में अहम रोल में नजर आएंगी। फिल्म को लेकर एक्साइटेड पारुल का कहना है कि उन्हें इस फिल्म के लिए हामी भरने में महज पांच मिनट लगे। हाल ही एक इंटरव्यू में पारुल का कहना था, जब राम गोपाल वर्मा का मेरे पास कॉल आया तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ और हमारी बातचीत नहीं हुई। जब मुझे अहसास हुआ कि सच में वे राम सर थे तो मैंने कॉल बैक किया।उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई और मैंने पांच मिनट में ही कहा कि मैं आपके इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहती हूं। साउथ इंडस्ट्री में कई अच्छी फिल्में कर चुकी पारुल अपने रोल के बारे में कहती हैं, मेरा रोल ऑडियंस को सरप्राइज कर देगा। यह जिस पर बेस्ड है, वह अब भी जीवित है। अभी तक मैंने जितने भी कैरेक्टर्स प्ले किए, वे फिक्शनल थे। लेकिन यह रीयल लाइफ कैरेक्टर है। इंटरेस्टिंग बात यह है कि जिस गर्ल का कैरेक्टर मैं प्ले कर रही हूं, उसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता है।
रामू सर ने मुझसे बेस्ट करवाया
रामू सर के साथ पहली बार काम कर रही पारुल का कहना है, राम सर ने फिल्म में सबकुछ काफी नैचरल कैप्चर किया है। फिल्म देखने वालों को उनका विजन क्लीयर समझ आएगा। एक्टर के तौर पर उन्होंने मुझसे बेस्ट करवाया। मुझे नहीं पता था कि मैं इतना बेहतर कर सकती थी। गौरतलब है कि फिल्म में शिवराजकुमार और संदीप भारद्वाज अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म चार दिसम्बर को रिलीज होगी।