जीवनशैली

सावधान! युवाओं की सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकते हैं ये 5 फैशन ट्रेंड्स

आज की युवा पीढ़ी खुद को स्टाइलिश, फैशनेबल और सबसे हटकर दिखने की चाहत में अजीबो-गरीब फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करने लगी है। साइज जीरो, टैटू बनवाना, पीयर्सिंग, हेयर कलरिंग, हाई हील्स आदि का क्रेज युवक-युवतियों में खूब देखने को मिल रहा है। ये सभी फैशन ट्रेंड्स को वो फॉलो तो करते हैं, लेकिन इनसे सेहत पर होने वाले नुकसान को नजरअंदाज कर देते हैं। जानें, किस तरह से फैशन ट्रेंड्स आपकी सेहत के लिए बन सकते हैं आफत…

साइज जीरो की चाहत

आज कल युवतियों में साइज जीरो का क्रेज इस तरह चढ़ा कि जिसे देखो वही लड़की पतले होने के तरीके आजमाने लगीं। लेकिन, साइज जीरो स्वस्थ शरीर का पैमाना नहीं है। आप हद से ज्यादा पतले होने के लिए खाना-पीना छोड़ देते हैं, जिसका सेहत पर नकारात्मक असर पड़ता है। इससे अंदर से आप उतने ही कमजोर हो जाते हैं। स्लिम फिगर पाने की चाहत में आपको हार्ट और किडनी से संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं।

हाई हील

कुछ महिलाएं और लड़कियां शौक और फैशन के कारण हद से ज्यादा हाई हील की सैंडिल पहनती हैं। कुछ खुद को लंबा दिखाने के लिए हाई हील्स पहनती हैं। हर दिन हाई हील की सैंडिल पहनने से आपका पोश्चर असामान्य हो सकता है। स्पाइन, घुटनों पर असर पड़ता है। वजन का संतुलन बिगड़ने से ज्वाइंट्स और हड्डियों पर विपरीत असर पड़ सकता है। दौड़भाग करने से आपके पैरों में मोच आ सकती है।

टाइट जींस

आजकल हद से ज्यादा टाइट जींस भी पहनने का शौक युवक-युवतियों में देखने को मिल रहा है। स्किन टाइट जींस पहने से आपकी त्वचा खुलकर सांस नहीं ले पाती। यूरिनरी ट्रैक्स, अपच, गैस, पेट दर्द जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। अधिक टाइट कपड़े पहनने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी प्रभावित होता है। रक्त प्रवाह बाधित होने से आपको थकान होने के साथ ही हार्ट और मस्तिष्क पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है।

बड़े-बड़े इयररिंग्स
आजकल बड़े-बड़े इयररिंग्स भी लड़कियों के कानों में लटके हुए खूब दिखते हैं। झुमके, शैंडेलियर इयररिंग्स वजन में भारी होते हैं। इन्हें अधिक पहनने से कान में दर्द, कान की त्वचा का कटना जैसी समस्याएं हो सकती हैं। जब आप हेवी जूलरी कैरी करते हैं, तो गर्दन का पोश्चर ठीक से नहीं रह पाता है। इससे गर्दन और कंधे में दर्द या खिंचाव महसूस हो सकता है। इन समस्याओं से बचने के लिए हल्के इयररिंग्स ही पहनें।

टैटू

शरीर के कई हिस्सों जैसे बांह, गर्दन, कमर, पीठ आदि पर टैटू बनवाने का क्रेज युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा है। इन टैटू को हटाने के लिए कई तरह के प्रोसीजर्स अपनाए जाते हैं। कई बार इनसे स्किन इंफेक्शन हो जाता है। टैटू बनाने वाले नीडल को अच्छी तरह से साफ ना किया जाए या बदला ना जाए, तो इससे हेपेटाइटिस के वायरस शरीर में ट्रांसफर हो सकते हैं, जिससे आपको हेपेटाइटिस बी व सी होने का खतरा बढ़ जाता है। रक्त संबंधित विकार और कुछ मामले में स्किन कैंसर होने की संभावना भी बढ़ जाती है।

Related Articles

Back to top button