झारखण्डराज्य

झारखंड में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 9 लोगों की मौत, मृतकों में खूंटी से एक ही परिवार के 5 लोग शामिल

खूंटी के कर्रा में शव के पास जुटी लोगों की भीड़। - Dainik Bhaskar

खूंटी, पलामू, चतरा, लोहरदगा समेत राज्य के पांच जिलों में शनिवार को बारिश के बीच आकाशीय बिजली (वज्रपात) से 9 लाेगाें की जान चली गई। सबसे अधिक मौतें खूंटी के कर्रा स्थित लरता गावं में हुईं। यहां एक की परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें मंगा मुंडा (60), उनकी पत्नी जीवंती मुंडाइन (55), उनका बेटा पूना (28), बहू जयमा (25) और एक साल का पोता आयुष शामिल हैं। खेत में काम कर रहे चारों परिजन बारिश से बचने के लिए शाम चार बजे आयुष को लेकर पेड़ के नीचे खड़े थे। तभी यह घटना हुई।

इधर, पलामू के विश्रामपुर में मछली पकड़ रहे युवक सतीश कुमार (18) और चतरा के हंटरगंज स्थित बेला गांव में खेल रहे छह साल के बच्चे अंकुश की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई। रांची के लापुंग में भी पशुओं को चरा रही सुनीता देवी (38) और लोहरदगा के कुड़ू स्थित बड़मारा गांव में खेती कर रहे नरेश साहू (35) की भी जान आकाशीय बिजली से हो गई।

 

Related Articles

Back to top button