स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय फर्राटा धाविका दुती चंद कड़ी प्रैक्टिस कर रही हैं. दुती को उम्मीद है कि वो ओलंपिक में भारत को पदक दिलाएंगी. एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने बोला कि, मेरी ट्रेनिंग अच्छी चल रही है, मैं सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक प्रैक्टिस करती हूं, उसके बाद 11 से लेकर 12 बजे तक, वही शाम में 4 बजे से लेकर 6 बजे तक कड़ी मेहनत करती हूं.
दुती चंद ने बोला कि, मैं टोक्यो ओलंपिक की 100 और 200 मीटर रेस की प्रतिस्पर्धा में क्वालीफाई करने पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. मैं अपने ट्रेनर को धन्यवाद देती हूं. मैं ओलंपिक में अच्छा करूगीं. टोक्यो ओलंपिक में मेरा पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह बनाना है.
25 साल की दुती चंद दूसरी बार ओलंपिक में भाग लेने को तैयार हैं. वो ओलंपिक में महिला 100 मीटर और 200 रेस में भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगी. इससे पहले वर्ष 2016 रियो ओलंपिक में भी दुती ने भाग लिया था.
दुती ने वर्ल्ड रैंकिंग कोटे के तहत 2021 ओलंपिक में क्वालीफाई कर लिया है. टोक्यो 2020 के लिए जो प्रावधान रखा गया था, उसमें महिला 100 मीटर और 200 मीटर रेस में 56-56 एंट्री रखी थीं. दुती चंद 100 मीटर में 41वें और 200 मीटर में 51वें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़े : ओलंपिक के लिए दुती चंद रैंकिंग कोटा के आधार पर क्वालीफाई