राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक में वैकल्पिक प्लेयर्स को टीम में शामिल करने की मंजूरी

स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी होगी. इसी बीच इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने कोरोना की चुनौतियों के मद्देनजर बोला है कि आगामी ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले देशों को स्टैंड बाई और ‘वैकल्पिक प्लेयर्स को कुछ खेलों की टीमों का हिस्सा बनाने की मंजूरी मिलेगी.

ओलंपिक में टीम स्पर्धाओं में अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट की तुलना में कुछ ही प्लेयर होते हैं लेकिन आईओसी ने इंटरनेशनल महासंघों (आईएफ) के साथ बातचीत के बाद ‘कुछ खेलों में टीम चयन के लिए लचीलापन प्रदान करने का फैसला हुआ है.

आईओसी ने एक बयान में बोला कि, पहले वैकल्पिक प्लेयर फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, रग्बी और वॉटर पोलो में होते थे. हालांकि ये ओलंपिक टीम के लिये स्थाई सब्सिट्यूट प्लेयर के तौर पर ही होते थे. इसमें बोला गया, अब प्रत्येक राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (एनओसी) प्रत्येक मैच में इन प्लेयर्स का इस्तेमाल कर पाएगी.

बयान के मुताबिक, इससे जापान में प्लेयर्स की संख्या में बढ़ोतरी नहीं होगी बल्कि इससे बड़े दल में से टीम चुनने में अधिक लचीलापन होगा. फीफा (इंटरनेशनल फुटबॉल संचालन संस्था) ने बोला था कि इस वर्ष ओलंपिक के लिये प्लेयर्स में सूची में 22 फुटबॉलर होंगे (जिसमें चार वैकल्पिक प्लेयर होंगे) और एक मैच के चयन के लिए सभी उपलब्ध होंगे लेकिन मैच के लिए शुरुआती सूची में सिर्फ 18 ही खिलाड़ी होंगे.

पिछले ओलंपिक खेलों में लिस्ट में 18 प्लेयर और चार वैकल्पिक प्लेयर शामिल होते थे जिसमें से वैकल्पिक प्लेयर्स को किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में सब्सिट्यूट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल होते थे जिससे एक बार प्लेयर हट जाए तो वो वापसी नहीं कर सकता था.

Related Articles

Back to top button