दिल्लीफीचर्ड

शीना बोरा हत्याकांड में सीबीआई के सामने आया नया मोड़

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
2015_11image_15_21_248297798433512-peter-llनई दिल्ली: शीना बोरा हत्याकांड में वित्तीय गड़बड़ी होने पर जोर देते हुए सीबीआई ने अदालत को बताया है कि करोड़ों रुपए के खेल में यह अपराध किया गया है। पीटर की हिरासत बढ़ाने का अनुरोध करने पहुंची जांच एजेंसी ने कहा कि पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी ने गलत तरीका अपनाते हुए अपनी कंपनी 9-एक्स मीडिया से 900 करोड़ रुपए की निकासी की।दोनों ने इस काम को नौ कंपनियों के माध्यम से अंजाम दिया। अदालत ने पीटर की हिरासत 30 नवंबर तक बढ़ा दी। मुंबई में पेशी के बाद पीटर को फिर से दिल्ली लाया गया है जहां उनकी पोलीग्राफ जांच और ब्रेन मैपिंग कराई जा सकती है। पीटर के परिवार के लागों ने कहा है कि उनकी गिरफ्तारी से उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है। सीबीआई ने अदालत से कहा कि मुखर्जी दंपती के विदेशी बैंक खातों की जांच में उसने इंटरपोल से मदद मांगी है।सीबीआइ ने कहा कि इंद्राणी और पीटर ने 2006-07 के दौरान विभिन्न कंपनियां बनाई और उनमें 900 करोड़ रुपये का निवेश किया। पीटर को 19 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और अदालत ने उसे गुरुवार तक सीबीआइ की हिरासत में सौंपा था। सीबीआइ के वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों द्वारा पूछताछ के लिए पीटर को नई दिल्ली ले जाया गया था। गुरुवार की सुबह उसे मुंबई लाया गया।मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आरवी एडोने की कोर्ट में सीबीआई की पैरवी करते हुए अतिरिक्त सालिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि पीटर और इंद्राणी की साझीदारी वाली आइएनएक्स से गलत तरीके से पैसे की निकासी की गई थी। लेन-देन के लिए शीना बोरा के सिंगापुर के एचएसबीसी खाते को माध्यम बनाया गया था।अदालत को बताया गया कि सीबीआई ने इंटरपोल से मुखर्जी के खातों के साथ ही सिंगापुर में एचएसबीसी बैंक में शीना के खाते की जांच में लिखित मदद मांगी है। जांच एजेंसी ने यह भी दावा किया है कि कई महत्वपूर्ण सूचनाएं और दस्तावेज हैं जो जांच के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं। इंद्राणी ने अपनी पहले पति से पैदा हुई शीना (24) की हत्या अप्रैल 2012 में कर दी थी। इस काम में इंद्राणी के दूसरे पति रह चुके संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय ने मदद की थी।

Related Articles

Back to top button