झारखंड में महिला कांग्रेस विधायकों के बगावती तेवर के बाद नरम पड़ी सरकार
झारखंड में कांग्रेस पार्टी की विधायक ममता देवी के अवैध कोयला तस्करी के मामले में कार्रवाई के निर्देश के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता पर कांग्रेस की महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने सवाल उठाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल किया है कि क्या पुलिस को यह निर्देश है कि वह विधायकों की न सुने. उन्होंने शनिवार को ही ट्वीट करके अपनी नाराजगी सरकार के खिलाफ जताई थी.
कांग्रेस पार्टी की रामगढ़ विधायक ममता देवी ने ट्वीट कर पुलिस को कार्रवाई करने की बात कही थी. उन्होंने अपने 29 जून के ट्वीट में कहा था कि रामगढ़ जिला के कुजू ओपी क्षेत्र में कोयला से लदे 7 ट्रकों को रामगढ़ पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा, लेकिन जानकारी के मुताबिक कोयला खलारी रांची से लोड करके आईपीएल पावर प्लांट गोला रामगढ़ के लिए जाना था. लेकिन सातों ट्रक श्रीराम पावर प्लांट कुजू में कोयला गिराने जा रहे थे. ऐसी सूचना है कि सातों ट्रकों को रामगढ़ पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई या एफआईआर के ही देर रात को छोड़ दिया. जोकि अवैध कोयले की तस्करी का मामला लगता है. ऐसे में झारखंड पुलिस जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.