राज्यस्पोर्ट्स

विम्बलडन के मुकाबलों का मजा लेंगे शत फीसदी दर्शक

स्पोर्ट्स डेस्क : विम्बलडन के क्वार्टरफाइनल से क्षमता के शत फीसदी दर्शकों की आने की परमीशन मिल सकती है विम्बलडन के आयोजक आल इंग्लैंड क्लब ने बोला कि पिछले वर्ष कोरोना के आगाज के बाद से ये ब्रिटेन में पहली बार होगा, जब किसी खेल टूर्नामेंट के दौरान आउटडोर स्टेडियम में क्षमता के शत फीसदी दर्शकों को आने को मंजूरी होगी.

कोरोना के बढ़ने की वजह से 2020 में विम्बलडन को कैंसिल किया गया था. ऐसा 75 वर्ष के इतिहास में पहली बार हुआ जब सबसे पुराने ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं हुई.

क्लब ने बोला कि चैंपियनशिप के पहले हफ्ते के सफल आयोजन और सरकार से मंजूरी मिलने के बाद दो मुख्य कोर्ट पर दर्शकों की सीमा में इजाफा होगा जो अभी 50 फीसदी है. सोमवार को चौथे दौर के मुकाबलों के बाद मंगलवार से महिला व बुधवार से पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल शुरू होंगे.

महिला का फाइनल शनिवार वही पुरुषों का 11 जुलाई को होगा. टूर्नामेंट के आगाज से पहले क्लब ने बोला था कि वे केवल दो एकल फाइनल के लिए ही शत फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश देगा. सेंटर कोर्ट की क्षमता 14,979 की है वही नंबर एक कोर्ट पर 12,345 दर्शक एक साथ मैच देख सकते हैं.

दर्शकों को हर दिन टूर्नामेंट देखने के लिए पहुंचने पर अपनी कोरोना की स्थिति की जानकारी देनी होगी. उनका कोविड परीक्षण पिछले 48 घंटे में या तो निगेटिव होना चाहिए या फिर उनका पूर्ण टीकाकरण हुआ हो.

Related Articles

Back to top button