ज्ञान भंडार

सं‌व‌िधान द‌िवस मनाया

acr167-54835332c6ab406spnp02संविधान दिवस के मौके पर वीरवार को गुरु रविदास सभा के युवा संगठन की ओर से बैठक की गई। इस दौरान समाज को वर्तमान में पेश आ रही समस्याओं पर गहन चर्चा के उपरांत संविधान में दिए गए प्रावधानों को जमीनी हकीकत बनाने पर जोर दिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए राजकुमार ने कहा कि संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान में विशेष समाज के लिए कई प्रावधान रखे, लेकिन साठ साल बीतने के बाद भी स्थिति ज्यादा नहीं बदली है।

समाज के लोगों को भी अपने हक के लिए आगे आना होगा। इस मौके पर नवनिकेतन, मनोज कुमार, ललित कुमार, गुलशन कुमार, रोशन चौधरी, धीरज बिस्मिल आदि शामिल रहे।

संविधान दिवस के मौके पर माश्का में एनएचपीसी संचालित सेवा दो जलविद्युत परियोजना में कर्मचारियों को संविधान की जानकारी दी गई।परियोजना के वरिष्ठ प्रबंधक यांत्रिकी, कृष्ण कुमार और पीवीओ, वीके चड्ढा ने संविधान की शपथ दिलाने के साथ ही इसके महत्व पर भी प्रकाश डाला।

राजबाग स्थित लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज आफ एजूकेशन, एलबीएस कॉलेज, गर्ल्स मिडिल स्कूल बरनोटी, सरकारी हाई स्कूल राजबाग, सरकारी हाई स्कूल खरोट और बुद्धि हायर सेकेंडरी स्कूल में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

 

Related Articles

Back to top button