शहर थाना क्षेत्र के बेलवाटिका में सोमवार की रात फायरिंग की घटना हुई। गोली पंपूकल के पास जिला जनसंपर्क विभाग के लिपिक राजदेव सिंह दिनकर के घर के सामने चलाई गई। हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। गोली चलाने वाले चार संदिग्ध CCTV कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
सोमवार की रात नौ बजे के करीब लिपिक दिनकर और उनका परिवार सोने जा रहे थे। इसी दौरान घर के बाहर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इस पर दिनकर का बेटा बाहर निकला तो उसने देखा कि चार युवक वहां मौजूद थे। उसे देखकर सभी संदिग्ध एक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। रात में ही पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने जांच की तो लिपिक दिनकर के पड़ोस में लगे CCTV में चार संदिग्ध युवक एक बाइक से भागते दिखे।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। CCTV में कुछ युवक भागते हुए रिकॉर्ड किए गए हैं। वीडियो में मौजूद युवकों की पहचान की जा रही है। दिनकर के परिजनों के मुताबिक जब वह मकान बना रहे थे तब उनका विवाद पड़ोस के एक व्यक्ति के साथ हुआ था। मकान बनाने से रोकने की कोशिश की गई थी, लेकिन यह मामला काफी पुराना हो चुका है। ऐसे में गोली चलने का कारण स्पष्ट बताना मुश्किल है।
खबरें और भी हैं…