मनोरंजन

हिट हुआ इमरान और ईशा का नया गाना ‘मैं रहूं या ना रहूं’

main-rahoon-ya-na-rahoon-song-56581192e39b7_lबॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता को दर्शकों ने बड़े पर्दे पर फिल्म जन्नत 2 में काफी पसंद किया था।इस जोड़ी ने पर्दे पर एक बार फिर एक रोमांटिक वीडियो के जरिए वापसी की। हाल ही में इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता का नया गाना ‘मैं रहूं या ना रहूं’ रिलीज हुआ है।

जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

‘मैं रहूं या ना रहूं’ नाम के इस वीडियो को टी सीरीज द्धारा प्रोड्यूस किया गया है। इसके अलावा इस गाने को अरमान मलिक ने म्यूजिक दिया है और आवाज भी दी है।

इस गाने के बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं। 6 मिनट के इस वीडियो में डेविड नाम के किरदार की लव स्टोरी बताई गई है। इमरान हाशमी इस गाने में डेविड की भूमिका में है जिसे ईशा गुप्ता से प्यार हो जाता है लेकिन वह कभी इजहार नहीं कर पाता। इस गाने को गोवा की खूबसूरती के बीच फिल्माया गया है।

देखें वीडियो:

Main Rahoon Ya Na Rahoon Full Video | Emraan Hashmi, Esha Gupta | Amaal Mallik, Armaan Malik

 

Related Articles

Back to top button