![p-chidambaram-5658a8e150340_exlst](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/p-chidambaram-5658a8e150340_exlst-300x224.jpg)
दरअसल बृहस्पतिवार को पूर्व वित्त मंत्री और सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता पी चिदंबरम ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ दो शराब कंपनियों की ओर से हाईकोर्ट में दायर याचिका की पैरवी की थी। खास बात यह रही कि पी. चिदंबरम के आने की खबर सुनकर कांग्रेसी उनके स्वागत को पहुंच गए थे। लेकिन जैसे ही मामले का पता चला सब उल्टे पांव वापस लौट गए।
यहीं नहीं चिदंबरम की पैरवी के बाद हाईकोर्ट ने दोनों शराब कंपनियों को राहत दे दी। इस मामले में कांग्रेस की काफी किरकिरी हुई है। अब पार्टी इसे आलाकमान के सामने उठाने की तैयारी कर रही है।