रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के चर्चित गोल्डन फारेस्ट मामले में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है. करोडों रुपए के जमीन घोटाले के इस मामले में सीबीआई ने राजधानी के बिल्डर राजीव त्यागी के दफ्तर और उनके प्रोजेक्ट विस्परिंग विलो में छापेमारी की है.
जिसके अलावा सीबीआई की टीम ने देहरादून के एक चार्टेड एकाउंटेंट के कार्यालय में भी छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि 30 सदस्यों की टीम ने छापेमारी को अंजाम दिया है, जिसमें सीबीआई दिल्ली और देहरादून की टीमें शामिल थी.
जिन्होंने देहरादून के केनाल रोड, जाखन और किशनपुर क्षेत्र में छापेमारी की है. सीबीआई की छापेमारी और पूछताछ की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रहेगी. सीबीआई की टीमों ने देहरादून के अलावा शिमला और चंढीगड में भी छापेमारी की घटना को अंजाम दिया है.
सीबीआई द्वारा बताया गया है कि गोल्डन फारेस्ट कंपनी द्वारा फर्जी तरीके से बनाई गई पर्ल ग्रीन कंपनी को बेची गई जमीनों के मामले में ये छापेमारी की गई थी.