राशन की किल्लत पर प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने राज्य की बठबंधन सरकार व सीएपीडी विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें पिछले करीब दो माह का सरकारी राशन नहीं मिला है।
स्थानीय निवासी मोहम्मद ताज, नसीर अहमद, शाहिद इकबाल, मोहम्मद बशीर आदि ने बताया कि सरकारी राशन न मिलने से उनके घरों में भूखे रहने की नौबत आ गई है।
इतना ही नहीं बीपीएल परिवारों को भी दो माह का सरकारी राशन नहीं मिला है। पूरे गांव में लोग इतने गरीब हैं कि वे बाजार से महंगे दामों पर राशन खरीद कर नहीं ला सकते हैं।
इससे बच्चों को दो वक्त का खाना खिला पाना भी संभव नहीं रह गया है। उन्होंने सीएपीडी विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के एक भी सरकारी डिपो पर राशन उपलब्ध नहीं है।
जब भी डिपो पर राशन लेने जाओ, वहां ताला लटकता रहता है। गुस्साए लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि वह उनकी परेशानी सरकार तक पहुंचाए व जल्द समस्या का समाधान किया जाए।