चीन में प्राचीन बौद्ध स्थापत्य की खोज
बीजिंग । चीन के शांक्सी प्रांत में पुरातत्वविदों ने 1 4०० साल पुराने एक मंदिर की खोज की है जिसकी दीवारों पर बुद्ध की मूर्तियां उकेरी हुई हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह मंदिर प्रांत की राजधानी तैयुआन के निकट पहाड़ों में अलग-थलग पड़े तोंग्जी मंदिर परिसर का हिस्सा है। चीन समाज विज्ञान अकादमी के पुरातत्व संस्थान के शोधार्थियों के मुताबिक मंदिर 556 ईस्वी में उत्तरी क्वी साम्राज्य (55०-557) के दौरान बनाया गया था। इस दौरान बौद्ध धर्म का प्रदेश में काफी प्रसार हुआ था। संस्थान के शोधार्थी ली युकुन ने कहा ‘‘यह चीन में खोजा गया अपनी तरह का पहला ढांचा है। इससे पुरातत्वविद् खुदाई के लिए प्रेरित हो सकते हैं।’’ मंदिर हालांकि 1117 में युद्धों के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था लेकिन इसमें कई मूर्तियां सुरक्षित हैं। इसकी एक दीवार पर 2० मीटर ऊंचाई तक बुद्ध की मूर्तियां उकेरी गई हैं। इस मंदिर में 2.6 मीटर का एक भित्तिचित्र भी है। पुरातत्वविदों के मुताबिक यह क्षेत्र में प्राचीनतम है।