राज्यस्पोर्ट्स

23 जुलाई से शुरू होगा ओलंपिक लेकिन टोक्यो में आपातकाल लागू

स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में होने वाले टोक्यो ओलंपिक से दो हफ्ते पहले जापान सरकार ने गुरुवार को आपातकाल की घोषणा कर दी. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिए गए इस फैसले के बारे में रिपोर्टों में बोला गया है कि क दर्शकों को स्टेडियम में आने से रोका जा सकता हैं.

दरअसल जापान की राजधानी टोक्यों में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है और ज्यादा खतरनाक डेल्टा वेरिएंट के प्रसार से चिंता बढ़ गई है. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 10,000 लोकल दर्शकों के ओलंपिक वेन्यू में जाने की योजना खटाई में पड़ सकती है और ऐसा होने पर पहली बार ओलंपिक बिना दर्शकों के होगा.

पीएम योशिहिदे सुगा ने बोला कि लागू आपातकालीन उपाय दुनिया के अन्य हिस्सों में देखे गए लॉकडाउन की तुलना में ढीले हें. उन्होंने बोला कि टोक्यो में 22 अगस्त तक आपातकाल लागू रहेगा. सुगा ने ये भी बोला कि अगर वैक्सीन का प्रभाव स्पष्ट हो जाता है और अस्पताल में बेड की स्थिति में सुधार होता है तो आपातकाल पहले भी हट सकता हैं.

बताते चले कि बुधवार को टोक्यो में कोरोना के 920 नये मामले मिले थे जो मई महीने के बाद एक दिन में निकलने वाले केस का नया रिकॉर्ड है. वैसे टोक्यो में ओलंपिक की मेजबानी 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होगी जबकि पिछले वर्ष कोरोना के चलते टोक्यो ओलंपिक कैंसिल करना पड़ा था.

ये भी पढ़े : तो ओलंपिक के दौरान फिर लागू किया जाएगा कोरोना आपातकाल

Related Articles

Back to top button