स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक शुरू होने में कम टाइम बचा है. इसी बीच जापान सरकार द्वारा कोरोना के चलते आपातकाल लागू करने के फैसले के कुछ समय बाद खबर मिली है कि आयोजकों ने ओलंपिक में दर्शकों को मैदान में आने की मंजूरी नहीं देने का फैसला लिया.
जापान की सरकार, टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों, ओलंपिक और पैरालंपिक प्रतिनिधियों के बीच बातचीत के बाद ये फैसला हुआ है. वही जापान के ओलंपिक मंत्री ने ऐलान किया कि आपातकाल के चलते टोक्यों में जिन जगहों पर ओलंपिक की मेजबानी होगी, उन जगहों पर दर्शकों के आने पर बैन होगा. दर्शकों के नहीं आने का मतलब है कि अधिकतर गेम बंद दरवाजों के अंदर होंगे.
रॉयटर्स के अनुसार, लोकल और राष्ट्रीय सरकार के अधिकारियों, आयोजकों, ओलंपिक और पैरालंपिक प्रमुखों से बातचीत के बाद तामायो मारुकावा ने बोला कि हम टोक्यो गेम्स के जगहों में दर्शकों के बिना उतरने के एक समझौते पर पहुंचे. अधिकांश ओलंपिक टूर्नामेंट टोक्यो में होगा, लेकिन कुछ कार्यक्रम जापान की राजधानी के बाहर आयोजित होंगे.
ये भी पढ़े : 23 जुलाई से शुरू होगा ओलंपिक लेकिन टोक्यो में आपातकाल लागू