2 हजार 500 करोड़ की हेरोइन बरामद, चार लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली : पुलिस ने 2 हजार 500 करोड़ रुपए की 350 किलो हेरोइन जब्त करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन हरियाणा से पकड़े गए हैं और एक आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। यह अबतक से सबसे बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा है। हेरोइन की कीमत ढाई हजार करोड़ बताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन कहां से लाई गई और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था।
उधर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल की टीम ने दो अन्य मुठभेड़ों में चार लोगों को गिरफ़्तार किया है जिनमें दो हथियार तस्कर और लुटेरा, झपटमार शामिल हैं। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि शुक्रवार की रात करीब नौ बजे रोहिणी इलाक़े में उत्तरी रेंज की टीम के साथ मुठभेड़ के बाद यशपाल उर्फ़ भोला और बिक्की उर्फ़ विकास को गिरफ़्तार किया गया। ये दोनो लूटपाट और झपटमारी करते थे। यशपाल पर लूट और झपटमारी के 15 मामले दर्ज हैं।