असम में विधवा सहायता योजना शुरू
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 176 लाभार्थियों को 2.5 लाख रुपये की राशि के चेक बांटे
दिसपुर : असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने आज गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव इंटरनेशनल ऑडिटोरियम में कोविड-19 महामारी में अपने पतियों को खोने वाली सभी विधवाओं को सामाजिक और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री की कोविड-19 विधवा सहायता योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत, ऐसी महिलाओं को 2.5 लाख रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना के कारण अपने पति को खो दिया है।
लाभार्थी के पति की मृत्यु कोविड पॉजिटिव स्थिति के साथ होनी चाहिए और लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले निम्न आय वर्ग से संबंधित होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आठ जिलों कामरूप (मेट्रो), नलबाड़ी, दरांग, बक्सा, मोरीगांव, नगांव, गोलपारा और कामरूप से संबंधित 176 लाभार्थियों को 2.5 लाख रुपये की राशि के चेक सौंपे। योजना के तहत आज तक 883 लाभार्थी पात्र हो चुके हैं।