टैक्स स्ट्रक्चर में लचीला रुख लाकर पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में राहत दे रही भारत सरकार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़े हुए हैं कच्चे तेल के दाम
नई दिल्ली : क्रूड आयल से ही पेट्रोल व डीजल दोनों तैयार किए जाते हैं। अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी आ रही है तो डीजल की कीमत घटने और पेट्रोल की कीमत में लगातार इजाफा होने की कोई वजह नहीं है। इसका मतलब यही समझा जा सकता है कि डीजल के भाव में राहत देकर सरकार डीजल उपयोग करने वाले लोगों और खेती किसानी के इस मौसम में किसानों को राहत देने की कोशिश कर रही है।
सऊदी अरब, रूस व संयुक्त अरब अमीरात के आपसी खटास व ईरान पर प्रतिबंध के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़े हुए हैं, लेकिन भारत सरकार अपने टैक्स स्ट्रक्चर में लचीला रुख लाकर पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में राहत दे रही है। क्रूड बाजार में बढ़ती कीमतों के बीच सोमवार को भारतीय तेल कंपनियों ने कुछ अजूबा फैसला लिया है। सोमवार को पेट्रोल के दाम में तो हर लीटर पर 28 पैसे की भारी बढ़ोतरी की, लेकिन, डीजल के दाम हर लीटर पर 16 पैसे घटा दिए हैं।