स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना पॉजिटिव प्लेयर्स निकलने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज को रिशेड्यूल किया गया है. पहले 13 जुलाई से होने वाली ये सीरीज अब 18 जुलाई से खेली जाएगी. इस दौरे के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कप्तान और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान बने है और भारतीय टीम श्रीलंका के साथ तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद 25 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. सीरीज के सभी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इन मैचों की टाइमिंग में भी बदलाव किया है और वनडे सीरीज के मैच आधे घंटे देर से और टी20 मैच एक घंटे देर से होंगे.
पहले के शेड्यूल के अनुसार वनडे मैच दोपहर के दो बजकर 30 मिनट से होने थे जो अब तीन बजे से शुरू होंगे. वहीं, टी20 मैच शाम के सात बजे के बजाय रात के आठ बजे से होगा. सीरीज के मैचों में पांच दिन की देरी इसलिए हुई है क्योंकि मेजबान श्रीलंका टीम के कैंप में कोरोना के मामले निकले थे. श्रीलंका के बल्लेबाज़ी कोच ग्रांट फ्लॉवर गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव निकले थे वही उसके एक दिन बाद ही वीडियो एनालिस्ट जीटी निरोशन भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे.
ये भी पढ़े : भारत-श्रीलंका सीरीज में हुआ बदलाव, ये रहा नया शेड्यूल
Prep & More Prep 🤜🤛
Batting 🔥
Bowling 💪
Fielding ⚡️#TeamIndia in the groove for the Sri Lanka series 👌 👍 #SLvIND pic.twitter.com/JBoyrlx8l1— BCCI (@BCCI) July 12, 2021
#SLvIND pic.twitter.com/LQSJT5tDmM
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 12, 2021