राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : पीएम मोदी भारतीय प्लेयर्स से करेंगे बातचीत, बढ़ाएंगे उत्साह

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल से कल यानि 13 जुलाई को पीएम मोदी टोक्यो ओलंपिक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करेंगे. ये बात शाम 5 बजे से होगी. वैसे ओलंपिक में भारतीय प्लेयर्स की राह आसान नहीं रही है और बहुत कम प्लेयर ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीत सके हैं. जुलाई में होने वाले ओलंपिक के लिए भारतीय ख़िलाड़ी भारत का नाम रोशन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है.

13 जुलाई को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे बातचीत

इसे पीएम की तरफ से एथलीटों को भागीदारी से पहले उन्हें प्रेरित करने का प्रयास कहा जा रहा इस दौरान युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, युवा मामले और खेल मंत्रालय में राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक तथा विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू उपस्थित रहेंगे.

साई लखनऊ में भी होगा प्रसारण

इस दौरान भारतीय खेल प्राधिकरण के लखनऊ केंद्र में भी ख़िलाड़ी, कोचेज, अधिकारी व कार्मिक भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ यूपी व उत्तराखंड के अन्य केंद्री पर भी इस वार्ता का प्रसारण होगा. ये बातचीत ऑनलाइन भी इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन कराके देखी जा सकती है.

ऑनलाइन लिंक : https://pmevents.ncog.gov.in/

Related Articles

Back to top button