गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर पर गिरी बिजली, वीडियो वायरल
भगवान द्वारिकाधीश ने अपने भक्तों को बज्रपात से बचाया
गांधीनगर : गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर पर भी आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मंदिर पर बिजली गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इसमें किसी को नुकसान नहीं हुआ है और सिर्फ मंदिर की ध्वजा को ही नुकसान पहुंचा है। मंदिर पर बिजली गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कई लोगों का कहना है कि भगवान द्वारिकाधीश ने अपने भक्तों को बज्रपात से बचा लिया।
बिजली गिरने के वक्त मंदिर में मौजूद कई लोगों ने आंखो-देखी घटना बयां करते हुए कहा कि उस वक्त वे पूजा अर्चना कर रहे थे। तभी अचानक से मौसम बिगड़ा और तेज बारिश होने लगी। बादल गरज रहे थे और इसी बीच आकाशीय बिजली मंदिर पर आ गिरी। हालांकि इस घटना से मंदिर परिसर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन मंदिर के ऊपर फहरा रही ध्वजा जरूर प्रभावित हुई और वह थोड़ी फट गई। आकाशीय बिजली गिरने के बाद प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर की जांच भी की गई है, लेकिन किसी भी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।