अन्तर्राष्ट्रीय

बगदाद कोविड-19 वार्ड में लगी आग से 54 की मौत

बगदाद: इराक के अस्‍पताल में लगी आग में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 54 हो गई है। ये आग यहां के नसरिया स्थित इमाम हुसैन अस्‍पताल में लगी थी। अस्‍पताल के जिस वार्ड में ये आग लगी थी वो एक कोडिव-19 वार्ड था। इराक के दक्षिण प्रांत धीकार के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने इस बाबत एक बयान जारी कर कहा है कि इस अस्‍पताल में लगी इस आग से अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है।

बयान के मुताबिक अस्‍पताल में आग लगने की शुरआती वजह आक्‍सीजन टैंक में हुआ धमाका बताया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि अस्‍पताल के इस वार्ड में अभी तक भी कोरोना संक्रमित मरीज फंसे हुए हैं। राहतकर्मी इन मरीजों को यहां से निकालने में लगे हुए हैं।

आईएएनएस के मुताबिक सोमवार देर रात इस आग पर काबू पा लिया गया है। खबर के मुताबिक हैदर अल जमीली का कहना है कि अनुमानित तौर पर इस वार्ड में फिलहाल 60 मरीज फंसे हुए हैं। इस घटना के बाद कुछ लोगों ने अस्‍पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया है। ये लोग इस हादसे की जांच करने और संबंधित अधिकारी के इस्‍तीफे की मांग कर रहे हैं।

इराक की संसद के स्‍पीकर मोहम्‍मद अल हलबौसी ने ट्वीट कर कहा है कि ये इस बात का साफ सुबूत है कि इराकियों के जीवन की रक्षा करने में पूरी तरह से विफल साबित हुआ है। गौरतलब है कि अप्रैल में भी बगदाद के एक अस्‍पताल में इसी तरह का हादसा हुआ था। इस हादसे में 82 मरीजों की मौत हो गई थी। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हसन अल तमीमी ने इस घटना के बाद इस्‍तीफा दे दिया था।

Related Articles

Back to top button