1 मिनट में पहचाने 93 एयरोप्लेन टेल, हरियाणा की 6 साल की बच्ची ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में रहने वाली एक 6 साल की बच्ची ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। यह बच्ची है आरना गुप्ता, जिसने 1 मिनट में 93 एयरोप्लेन टेल पहचानकर ‘इंटरनेशनल बुक ऑफ द रिकॉर्ड्स’ में अपना नाम दर्ज करा दिया। इंटरनेशनल बुक ऑफ द रिकॉर्ड्स ने आरना को पिछले दिनों सर्टिफिकेट दिया। उसकी लर्निंग एबिलिटी और शार्प मेमोरी की भी तारीफ हुई।
आरना की छोटी उम्र, बड़ी सोच का रिकॉर्ड इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल ट्विटल हैंडल पर आरना का एक वीडियो भी शेयर किया गया। जिसमें आप देख सकते हैं कि, आरना ने कैसे कमाल किया। आरना का कहना है कि, मेरी मां ने एयरोप्लेन टेल पहचानने और इस बारे में जानकारी बढ़ाने में मदद की। इसलिए, अपनी इस सफलता का श्रेय आरना अपनी मां को भी देती हैं, जिन्होंने उसका उत्साह बढ़ाया। आरना के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर लोग उसकी सराहना कर रहे हैं।
पहले भी बना चुकी हैं ऐसा रिकॉर्ड आरना पहले भी कई रिकॉर्ड बना चुकी हैं। 20 अगस्त 2020 में उन्होंने दुनिया भर में मशहूर 120 महान हस्तियों को 92 सेकंड में पहचानकर रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, वह अपने स्कूल में बच्चों के बीच कई दफा अव्वल आई हैं। उनके स्कूल में टीचर्स और स्टूडेंट् खूब तारीफ करते हैं। आरना की मां का नाम नेहा है।