अमेरिका में तीन महीनों बाद कोविड-19 संक्रमणों में फिर बढ़ोतरी, बीत कुछ हफ्तों में दोगुने हुए केस
वाशिंगटन: अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में पिछले तीन महीनों की गिरवाट के बाद एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते तीन हफ्तों के दौरान प्रति दिन नए मामलों की संख्या दोगुनी हो रही है। कोरोना के नए मामलों में अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट ही संक्रमण के मुख्य कारण के रूप में सामने आ रहा है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को कोरोना संक्रमण के कुल मामले 23 हजार 600 तक पहुंच गए, जो की बीती 23 जून को करीब 11 हजार 300 थे। इस वक्त देश के कई हिस्सों में में गहरी वैक्सीन प्रतिरोध के खिलाफ चल रहे हैं। जबकि कोरोनावायरस का अत्यधिक संक्रामक वेरिएंट मौजूदा वक्त में संक्रमण के एक बड़े हिस्से के लिए जिम्मेदार है।
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर, सभी अमेरिकियों में से 55.6फीसदी को कम से कम वैक्सीन की एक खुराक मिल चुकी है। वहीं प्रति व्यक्ति मामलों में दो सप्ताह की सबसे बड़ी छलांग लगाने वाले पांच राज्यों में टीकाकरण की दर में कमी की बात सामने आई है। आंकड़ों के मुताबिक मिसौरी में 45.9फीसदी; अर्कांसस में 43फीसदी; नेवादा में 50.9फीसदा; लुइसियाना में 39.2फीसदी और यूटा 49.5फीसदी का टीकाकरण किया गया है।
देश में नवीनतम उछाल के साथ भी, यू.एस. में मामले जनवरी के प्रति दिन एक चौथाई मिलियन के अपने चरम के आस-पास भी नहीं हैं। वहीं सर्दियों के मौसम में 3,400 से अधिक की संख्या के बाद औसतन प्रतिदिन 260 से कम मौतें हो रही हैं। यह इस बात को सिद्ध करता है कि, वैक्सीन प्रभावी रूप से गंभीर बीमारी और संक्रमित होने वालों में मृत्यु को रोक सकती है।