टॉप न्यूज़राज्य

जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमित यात्रियों की संख्या में आई कमी, 2 ने तोड़ा दम

जम्मू : जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है और नए मामलों का आंकड़ा 200 से नीचे दर्ज हो रहा है। वहीं जम्मू कश्मीर में आने वाले बाहरी राज्यों के संक्रमित यात्रियों की संख्या में भी कमी आई है। आज केवल 2 ही यात्री संक्रमित पाए गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 161 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि 358 संक्रमित ठीक हुए हैं और 2 संक्रमितों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। जम्मू कश्मीर में आज ब्लैक फंगस का एक नया मामला सामने आया है। जम्मू कश्मीर में ब्लैक फंगस के अब कुल 32 मामले हो गए हैं।

अब तक जम्मू संभाग से 2129 और कश्मीर संभाग से 2231 कोरोना रोगियों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है जिसके चलते मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,360 पहुंच गया है। श्रीनगर में 832, बारामूल्ला में 280, बडग़ाम में 204, पुलवामा में 193, कुपवाड़ा में 165, अनंतनाग में 205, बांदीपुरा में 100, गांदरबल में 77, कुलगाम मे 117, शोपियां में 58 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 1,138, ऊधमपुर में 133, राजौरी में 223, डोडा में 121, कठुआ में 149, साम्बा में 119, किश्तवाड़ में 43, पुंछ में 94, रामबन में 66 और रियासी में 43 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा।

जम्मू कश्मीर में अब तक 3,12,556कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 1,17,883 और कश्मीर संभाग से 1,94,673 रोगी ठीक हुए हैं। आज 358 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए, इनमें कश्मीर संभाग से 197 और जम्मू संभाग से 161 लोग स्वस्थ हुए हैं। आज तक जम्मू कश्मीर में 52,84,839 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से अब तक 45 वर्ष के आयु वर्ग के 46,08,621 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

जम्मू कश्मीर में अब तक कोरोना वायरस की 1,07,86,504 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 1,04,67,352 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 25,93,013 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 8,796 लोगों को रखा गया है और 2,236 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 2,87,524 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 22,90,097 लोगों ने निगरानी अवधि पूरी कर ली है।

Related Articles

Back to top button