राज्यस्पोर्ट्स

भारत का काउंटी चैंपियनशिप इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच 20 जुलाई से

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत की टीम 20 जुलाई से काउंटी चैंपियनशिप इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी. इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इस मैच से भारतीय टीम को अभ्यास का मौका मिलेगा. अब बीसीसीआई द्वारा मिले 20 दिन के बायो-बबल ब्रेक के बाद टीम इंडिया गुरुवार को साथ होगी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद भारतीय प्लेयर क्रिकेट मैदान से दूर रहे हैं. बीसीसीआई ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भारतीय टीम के प्लेयर्स को बायो-बबल से 20 दिन का ब्रेक दिया था, जिसके बाद सभी प्लेयर अपनी फैमिली के साथ इंग्लैंड में एन्जॉय करते हुए नजर आये थे.

 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फुटबॉल मैच का आनंद लेने पहुंचे थे तो हेड कोच रवि शास्त्री ने भी विम्बलडन मैचों का लुत्फ उठाया था. काउंटी चैंपियनशिप इलेवन टीम के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच का आगाज 20 जुलाई से होगा और ये 22 जुलाई तक चलेगा.

इस प्रैक्टिस मैच से भारतीय प्लेयर अपनी फॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे. वैसे टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में रिकॉर्ड निराशाजनक है. टीम वर्ष 2018 के दौरे पर टेस्ट सीरीज में 4-1 से हारी थी, 2014 में भी सीरीज के रिजल्ट में इंग्लैंड टीम ने भारत को 3-1 से हराया. अब कोहली की कप्तानी में इस दफा भारतीय टीम इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर पटखनी जरूर देना चाहेगी.

Related Articles

Back to top button