उत्तराखंडब्रेकिंगराज्य

कांवड़ लेकर न आएं हरिद्वार, होगी कार्रवाई : डीजीपी

प्रदेश की सीमाओं पर तैनात रहेंगे सुरक्षा बल

देहरादून : उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने लोगों से कांवड़ लेकर हरिद्वार ना आने को कहा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तराखंड डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। हम इस निर्णय को लागू करेंगे। हमारी लोगों से अपील हैं कि इस वर्ष कांवड़ लेकर हरिद्वार न आएं। आने वाले दिनों में हम थाना अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे कि अन्य राज्यों से लोग उत्तराखंड न आएं। डीजीपी ने आगे कहा कि अगर लोग फिर भी आते हैं तो हम बहुत कठोर कदम उठाएंगे। सुरक्षा बलों की सख़्त तैनाती करेंगे।

बॉर्डरों पर कितनी सुरक्षाबलों की तैनाती करनी है इसकी पूरी तैयारी हो गई है। हमने तैनाती के लिए आरएएफ की कुछ कंपनियों की मांग भी की है। इसके अलावा हाल में कुछ वीडियो वायरल हुए जिसमें लोग गंगा नदी किनारे हुक्का पी रहे थे और अश्लील गानों में नाच रहे थे। यह सब स्वीकार्य नहीं है। इस तरह की गतिविधियां न हो गंगा किनारे, इसके लिए हमने ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया है। इसके अंतगर्त कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट और महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया था। इसी संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमने सभी की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को पहले ही रोक दिया है। हमारे लिए सबसे पहले लोगों की सुरक्षा है।

 

Related Articles

Back to top button