स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से होने वाली वनडे से पहले श्रीलंका टीम को तब बड़ा झटका लगा जब टीम के धाकड़ बल्लेबाज कुसल परेरा चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हुए. इस बारे में अब तक आधिकारिक तौर पुष्टि नहीं हुई है. परेरा को इंग्लैंड टूर पर कंधे में चोट लगी थी. वो इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में टीम के कप्तान बने थे, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम पूरे दौरे पर एक भी मैच नहीं जीत पाई थी.
‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ के मुताबिक, कुसल परेरा का भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर होना तय है. उन्हें कंधे में चोट लगी है. टीम ने चोट के बारे में विस्तार से नहीं बताया. उन्हें आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं किया है लेकिन टीम के डॉक्टर ने बोला कि उन्हें छह सप्ताह तक बाहर रहना पड़ेगा.
परेरा अगर इस सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो ये श्रीलंका टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है. वैसे कुशल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणातिलाका पहले ही बायो-बबल का उल्लंघन के चलते निलंबित है. ऐसे में अगर परेरा भी फिट नहीं हो पाते हैं तो श्रीलंका बल्लेबाजी कमजोर हो सकती है. श्रीलंका के बल्लेबाज़ी कोच और कैंप में कोरोना के मामले निकलने के बाद सीरीज को रिशेड्यूल किया गया है.
ये भी पढ़े : ये होगी भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज के मैच की नई टाइमिंग
ये भी पढ़े : भारत-श्रीलंका सीरीज में हुआ बदलाव, ये रहा नया शेड्यूल