राज्यस्पोर्ट्स

आईसीसी वनडे रैंकिंग : नंबर वन बल्लेबाज हुई मिताली राज

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी द्वारा जारी वनडे प्लेयर्स रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज टॉप पायदान पर आ गयी है. मंगलवार को जारी वनडे रैंकिंग में मिताली को एक पायदान का फायदा मिला है. भारत की ही स्मृति मंधाना नौवें नंबर पर हैं

मिताली पहले भी नंबर वन पायदान पर थी, पिछली बार रैंकिंग जारी होने पर वो नीचे खिसक गई थी. मिताली के सबसे अधिक 762 रेटिंग प्वाइंट हैं. भारतीय कप्तान अपने वनडे करियर में अभी तक नौवीं बार नंबर वन स्थान पर हैं. महिला क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 103.00 की औसत से 206 रन बनाये थे जो वो सीरीज में टॉप स्कोररों में पहले नंबर पर थी. वो 16 वर्ष पूर्व पहली बार नंबर वन बनीं थी.

मिताली अपने करियर में अप्रैल 2005 में पहली बार वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज थी, जब उन्होंने आईसीसी महिला विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 91 रन की पारी खेली थी. पिछले सप्ताह ही नंबर-1 बल्लेबाज वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर चार पायदान के नुकसान के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गई है.

ये भी पढ़े : भारतीय महिला वनडे की कप्तान मिताली राज फिर बनी नंबर वन बल्लेबाज

दक्षिण अफ्रीका की लिजेली ली, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हैली और इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट को एक-एक पायदान का फायदा है. अब वे क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर पहुंच गई हैं. भारत की स्मृति मंधाना 701 रेटिंग अंक के साथ नौवें नंबर पर हैं. मिताली और मंधाना के अलावा और कोई बल्लेबाज टॉप-10 में नहीं है.

Related Articles

Back to top button