उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

योगी सरकार ने बकरीद पर तय की 50 लोगों की लिमिट

लखनऊ: 21 जुलाई को देशभर में बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बकरीद को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि कोविड को देखते हुए बकरीद से जुड़े किसी आयोजन में 50 से अधिक लोग एक स्थान पर एक समय में एकत्रित न हों।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि प्रशासन प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न होने दें। साथ ही पर्व के दौरान साफ-सफाई का पूरा ध्‍यान रखा जाए। बता दें कि ईद- उल-अजहा बकरीद का त्‍योंहार बुधवार 21 जुलाई को मनाया जाएगा। बकरीद के पर्व को देखते हुए प्रदेश सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने प्रशासन को निर्देश दिए है कि वह सुनिश्चित करें कि बकरीद पर गोवंश व ऊंट की कुर्बानी न हो।

उन्होंने कहा कि प्रशासन यह भी देखें कि जानवरों की कुर्बानी सार्वजनिक स्थान पर न हो। कुर्बानी चिन्हित स्‍थलों व निजी परिसरों में की जाए। कुर्बानी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। सीएम के निर्देश के बाद शहर के उलमा ने भी लोगों से अपील की है कि ईद की नमाज में 50 से अधिक लोग न एकत्र हो। इस दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए और कोविड नियमों का पालन भी जरूर किया जाए।

Related Articles

Back to top button