स्पोर्ट्स डेस्क : दो दिन बाद टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत से ही पहले कई एथलीटों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मचा है. इस बीच टोक्यो 2020 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तोशिरो मुटो ने एक बड़ा बयान देते हुए बोला है कि इस बात से इनकार नहीं कि अंतिम मिनटों में भी ओलंपिक कैंसिल किया जा सकता है.
उन्होंने बोला कि कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी ने आयोजनकर्ताओं के सामने एक चुनौती खड़ी कर दी है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मुटो से ये सवाल पुछा गया कि शुक्रवार से होने वाला टोक्यो ओलंपिक अभी भी कैंसिल किया जा सकता है. तो उन्होंने बोला कि वो संक्रमण की संख्या पर नजर रखेंगे और अगर आवश्यक हुआ तो इस बारे में आयोजकों के साथ चर्चा करेंगे.
मुटो के अनुसार, हम ये अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि कोरोनो के मामले कितने बढ़ेंगे. इसलिए मामलों में बढ़ोतरी होती है तो हम चर्चा जारी रखेंगे. हम इस बात पर सहमत हैं कि हालत के आधार पर, हम फिर से पांच दलों की बैठक बुलाएंगे. ऐसे टाइम पर कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं या गिर सकते हैं, इसलिए हम देखेंगे कि स्थिति आने पर हमें क्या करना चाहिए.
टोक्यो में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले वर्ष कोरोना की वजह से टोक्यो ओलंपिक को पोस्टपोन किया गया था. इस बार इसे बिना दर्शकों के ही आयोजित करने का फैसला हुआ है.