राष्ट्रीय
आर्थिक संकट के बावजूद भारत ने दिखाई क्षमता : राष्ट्रपति
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि भारत ने वैश्विक आर्थिक संकट के बावजूद शक्ति और लचीलापन प्रदर्शित किया है। भारतीय राजस्व सेवा (कस्टम और केंद्रीय उत्पाद) के 64वें बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों से एक संवाद में मुखर्जी ने कहा कि वित्त मंत्री के अपने कार्यकालों के दौरान उनको राजस्व सेवाओं की बढ़ती भूमिका को करीब से देखने का अवसर मिला। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा कि कस्टम और केंद्रीय उत्पाद विभाग की जिम्मेदारियां और भूमिका कई गुना बढ़ गई हैं। मुखर्जी ने कहा कि कर संग्रहण का कार्य अधिक जटिल है और आसान नहीं है। उन्होंने सलाह दी कि अधिकारी अपनी भूमिका को गंभीरता से निभाएं और प्रेरक वातावरण तैयार करें।