राज्यस्पोर्ट्स

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने की अपील, ऐसे करे भारतीय एथलीटों का समर्थन

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में खेलने वाले भारतीय एथलीटों के समर्थन में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां संसद के बाहर अन्य सांसदों के साथ मिलकर नारे लगाए. ठाकुर ने इस दौरान देशवासियों से भी टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों और प्लेयर्स को सपोर्ट करने की अपील की.

टोक्यो ओलंपिक शुक्रवार से शुरू होगा. खेल मंत्री ने अन्य सांसदों के साथ मिलकर ‘विक्टरी पंच’ और ‘जय हिंद’ के भी नारे लगाए. इस दौरान उन्होंने बोला कि, टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले अपने प्लेयर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए आज हम सब यहां इकटठे हुए हैं और ये रहा हमारा ‘ विक्टरी पंच’.

ठाकुर ने फिर अपील की कि वे भी भारतीय एथलीटों को सपोर्ट करें. उन्होंने बोला कि, आप सभी अपने अपने घरों पर, कार्यस्थलों पर, अपने पांच साथियों और बाकी टीम के साथ अपना एक वीडियो बनाइये और उसे पांच लोगों को टैग कीजिए और भारतीय प्लेयर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए आगे आइये. इससे हमारे प्लेयर भी ओलंपिक में अच्छा कर सकेंगे. चीयर फॅार इंडिया. जय हिंद.

टोक्यो ओलंपिक का काउंटडाउन शुरू हो गया है. खेलों की इस महाप्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाने के लिए भारत के सभी प्लेयर तैयार हैं. एक वर्ष देरी से हो रहे इस ओलंपिक में भारत के 126 प्लेयर खेलने लेने के लिए टोक्यो में हैं. ये प्लेयर 18 खेलों की 69 प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे. भारत पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेगा. भारत ने ओलंपिक में अभी तक कुल 28 मेडल जीते हैं.

Related Articles

Back to top button